सभी दलों का मूल चरित्र एक समान : अरविंद केजरीवाल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों का मूल चरित्र एक समान होने का दावा करते हुये कहा है कि इन दलों की राजनीति से निराश जनता हर चुनाव में सिर्फ सत्तारूढ़ दल को हराने के लिये वोट देने को मजबूर है। इसीलिये हाल ही में हुये तीन राज्यों के चुनाव में जनता ने भाजपा को हराया है , सही मायने में यह कांग्रेस की जीत नहीं है।

केजरीवाल ने शनिवार को आप की सर्वोच्च नीति निर्धारक राष्ट्रीय परिषद ' की बैठक में विभिन्न प्रांतों से एकत्र हुये पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा ‘‘ पिछले 70 साल में देश ना-उम्मीद हो चुका था, क्योंकि देश की राजनीति ऐसी हो गयी थी कि हर पांच साल में जनता सरकारें बदलने पर मजबूर हो गयी। अभी भी जो तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आये हैं उनके नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस जीती नहीं है बल्कि भाजपा की हार हुयी है।

केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के चार साल के कामों का जिक्र करते हुये कहा हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे है जिसकी बदौलत ही एंटी इन्कम्बेन्सी' (सत्ताविरोधी लहर) की अवधारणा अब प्रो इन्कम्बेन्सी' में तब्दील हो गयी है।'' उन्होंने कहा कि दिल्ली में सत्ता का सदुपयोग करके आप ने लोगों का यह विश्वास जीता है।

इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कामकाज में केन्द्र सरकार द्वारा हरसंभव बाधायें उत्पन्न करने और केन्द्रीय जांच एजेंसियों से आप नेताओं को प्रताड़ित एवं अपमानित करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार की चार सौ फाइलों की जांच करा ली लेकिन कुछ नहीं मिला। मैं तो मानता हूं कि आज हमें ईमानदारी का प्रमाणपत्र मोदी जी ने दिया है।
उन्होंने मोदी सरकार को राफेल सहित अन्य मामलों की महज चार फाइलें ही दिखाने की चुनौती देते हुये कहा आपने दिल्ली सरकार की चार सौ फाइलों देख लीं तो अब अपनी भी तो चार फाइल दिखा दें।'' केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुये कहा हमारे खिलाफ जब भी पुलिस का छापा पड़ता है तो सबसे पहले कांग्रेसी जश्न मनाते हैं।''
इस दौरान केजरीवाल ने शुक्रवार की रात को हरियाणा में आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किये जाने की आलोचना करते हुये हरियाणा की खट्टर सरकार पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खट्टर विरोधी बयानबाजी करने के आरोप में आप के 40 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किये जाने का दावा करते हुये भाजपा पर पूरे देश में आतंक का माहौल बनाने का आरोप लगाया।
उल्लेखनीय है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारियों को लेकर आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शुक्रवार को किये गये फैसलों पर राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में विचार मंथन का दौर जारी है। समझा जाता है कि बैठक देर शाम तक चलेगी।



नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534