उपजिलाधिकारी न्यायालय व कार्यालय में जड़ा ताला की तोड़फोड़
अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने अपने अधिवक्ता साथी के साथ एसडीएम द्वारा दुव्र्यवहार किये जाने से आक्रोशित होकर गुरुवार को तहसील परिसर में जुलूस निकालकर जमकर प्रदशर््ान व नारेबाजी किया। कार्यालय में एसडीएम के न मिलने पर अधिवक्ताओं ने तोड़फोड़ का प्रयास किया और कार्यालय व न्यायालय में ताला जड़कर आवास पर प्रदशर््ान किया। इसके बाद बैठक कर अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकाल के लिये न्यायालयों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
तहसील अधिवक्ता हरिश्चंद्र यादव ने आरोप लगाया कि गुरुवार को एसडीएम जेएन सचान के कार्यालय में एक पत्रावली के तिथि निर्धारण के सन्दर्भ में वार्ता करने गये थे। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इस दौरान उपजिलाधिकारी ने मेरे साथ दुव्र्यवहार किया और अपशब्दों का प्रयोग किया। भुक्तभोगी अधिवक्ता इसकी शिकायत अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से किया तो अधिवक्ता आक्रोशित होकर संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में तहसील में जमकर नारबाजी किये और उपजिलाधिकारी का आवास घेर लिये। एसडीएम ने इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कोतवाल अनिल सिंह को दिया तो भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गये। समझा बुझाकर अधिवक्ताओं को शांत कराया। अधिवक्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिये कि जब तक एसडीएम पीड़ित अधिवक्ता से क्षमा नहीं मांगते तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वहीं एसडीएम अधिवक्ता द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया। प्रदशर््ान में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदम्बा प्रसाद मिश्र, यज्ञ नारायण सिंह, राम सूरत पटेल, दयानाथ पाल, इंदूप्रकाश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश प्रताप सिंह, श्याम सुंदर यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, कुंवर भारत सिंह सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur