हौसलाबुलंद पशुतस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर उठा ले गए तीन पशु

किशोरी को भी अगवा करने का किया प्रयास, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में हौसलाबुलंद पशुतस्करों ने बुधवार की रात क्षेत्र के कई स्थानों पर हमला बोलकर तीन पशुओं को लेकर भागने में सफल हो गये। इस दौरान पशुतस्करों के हमले से आधा दर्जन ग्रामीण चोटिहल हो गये। बेलगाम पशुतस्करों द्वारा क्षेत्र के जमालपुर गांव में किशोरी को भी उठाने का प्रयास किया जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित होते गुरु वार को सुबह मछलीशहर-मडि़याहूं मार्ग पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की पूरी रात पशुतश्कर क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय रहे। पशुतस्कर साढ़े 11 बजे रात में सिकरारा थाना क्षेत्र में अरु आवा गांव निवासी कृपाशंकर मिश्र की पड़िया को ले जा रहे थे। आहट मिलने पर पशु स्वामी जाग गये और पीछा करने लगे। जिसके बाद पशुतस्कर पत्थर से मारकर घायल कर दिया वहां घटना को अंजाम देने के बाद पाल बस्ती में बकरी लेने का प्रयास किया। इसके कोठारी गांव की दलित बस्ती में पहुंचे जहां अनिल कुमार की पशुशाला में घुसे। ग्रामीणों के सतर्क होने के कारण भाग निकले और एक बजे रात रामनगर गाँव में पहुँचकर रामआसरे के घर गए। वहाँ पर महिलाओं और रामआसरे को जागता पाया। रामआसरे द्वारा टार्च से रोशनी करने से नाराज होकर उनकी टॉर्च छीनकर चलते बने। इसके बाद डेढ़ बजे जमालपुर निवासी रामधनी के घर पहुंचे। गाड़ी रु कने पर पशुपालक के नींद से जागते ही चुपचाप रहने की हिदायत दी। गाड़ी की स्टेपनी खोलने की बात कही तो वह धीरे से छत पर चढ़कर शोर मचाया तो फायर कर दिया। इसी बीच पशुशाला में बंधी भैंस लेकर चल दिये। जिसके बाद छोटेलाल के यहां रु के तो उनके खांसने पर चारपाई पलट दी। उनके पड़ोस में विजय शंकर यादव और उनकी पुत्री पूजा शोर सुनकर बाहर सड़क पर खड़े थे तो उनकी 17 वर्षीय पुत्री पूजा को उठाने का प्रयास किये। पौने दो बजे रात छैलामिया का पूरा निवासी सालिकराम मौर्य की भैंस छोड़कर पिकअप पर लाद लिया। विरोध कर रहे उनके पुत्र सुरेशचन्द्र मौर्य को घायल कर दिया। इसके अलावा लक्ष्मी, आर्यन और दिलीप और सुनील भोज्यवाल को भी चोट आई हैं। इस प्रकार पूरी रातभर पशुतश्कर क्षेत्र में तांडव मचाते रहे। ग्रामीणों का कहना हैं कि रात में 100 नम्बर सूचना के एक घंटे बाद मौके पर आयी तब तक तश्कर जा चुके थे। किशोरी के साथ हुई वारदात से नाराज ग्रामीणों सुबह मड़ियाहूं रोड पर जाम लगा दिया। आधे घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना पाकर कोतवाल अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सुरक्षा तथा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब आवागमन बहाल हुआ।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534