जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज के वनस्पति विभाग द्वारा तीन दिवस कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को प्रारम्भ हुआ जिसे लखनऊ के साइटोजीन लेव के तकनीकी सहयोग से कराया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया और जीव विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नये शोध कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व कालेज की छात्राओं ने कुलगीत पेश कर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. केके सिंह, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. रजिया खान, डॉ. सतीश दुबे, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. संजय विश्वकर्मा, डॉ. सोनी, अर्पिता, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. ममता, डॉ. अंकिता, डॉ. ज्ञानराज, डॉ. सीबी सिंह, डॉ. संतोष, जेबा, रेशमा, दरक्षा आदि उपस्थित रहे। संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मयंक सिंह ने आभार प्रदर्शित किया।
Tags
Jaunpur