शैक्षिक उन्नयन एवं संवर्धन गोष्ठी में बच्चे हुए सम्मानित
सुईथाकलां, जौनपुर। शिक्षक ही समाज का निर्माता है। उसके बगैर समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती। यह बातें बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कही। वह गुरुवार को बीआरसी सुइथाकलां में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि समाज के निर्माण का सबसे बड़ा दायित्व शिक्षक के जिम्मे होता है। वह नौकरीपेशा नहीं है बल्कि वह भावी पीढ़ी का निर्माता है। समारोह को पूर्व बीईओ शिवशंकर मिश्र, नरेंद्र देव मिश्र, बीईओ सुइथाकलां राज नारायण पाठक ने भी संबोधित किया। इस दौरान ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दुष्यंत मिश्र, सतीश सिंह, डॉ. उमेश तिवारी, डॉ. रणंजय सिंह, पारस यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन अजय मिश्र व अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक शंकर यादव किया।
Tags
Jaunpur