सुइथाकलां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में बुधवार की रात पशु तस्करों की गाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे लखनऊ-बलिया राज्यमार्ग को जाम रखा। एसडीएम शाहगंज के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी 45 वर्षीय रामसूरत विश्वकर्मा उर्फ नन्हकू का थाना क्षेत्र के गलगला शहीद में फर्नीचर की दुकान है। प्रतिदिन की भांति बुधवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे अपने बाइक से घर जा रहे थे कि शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पशु तस्करों की पिकअप रामसूरत विश्वकर्मा को रौंदते हुऐ भाग गयी। यही नहीं हुआ पीछे से आ रही दो पिकअप भी रौंदते हुए फरार हो गयी। जिससे रामसूरत की मौत घटनास्थल पर हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में बाजारवासियों ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर मृतक का शव रखकर जाम कर दिया और मांग किया कि मृतक के परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा के साथ पशु तस्कारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाय। बाजारवासियों के उग्र प्रदर्शन को देखते ही क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने सर्किल के सभी ने थानों की फोर्स लगा दिया। जिससे और कोई अनहोनी की घटना न घट सके। परिजनों ने मांग किया कि नगर पंचायत राज्य मंत्री गिरीश यादव और विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र को घटनास्थल पर बुलाया जाए। जब तक ये लोग नहीं आएंगे तब तक हम लोग शव को नहीं उठायेंगे। प्रशासन ने बताया कि ये दोनों लोग सरकारी कार्य से बाहर है। परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि इन्हीं की मिली भगत से क्षेत्र में पशु तस्करी का कार्य तेजी से बढ़ गया है जबकि मगंलवार को तहसील दिवस पर कुछ सामाजिक संगठनों ने पशु तस्करों और क्षेत्र में हो रहे चोरी-छिनैती की घटनाओं के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत भी करवाया था। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। घटनास्थल पर एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव के काफी प्रयास करने के बाद और पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजनों से जाम हटवाने में सफल हुए। परिजनों के तहरीर पर पशु तस्करों के अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी शाहगंज सुरेंद्र प्रताप सिंह, सरपतहां नरेंद्र प्रसाद, खुटहन भैया शिव प्रसाद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस तैनात रही।
6 नामजद समेत 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
फर्नीचर व्यवसायी को पशुतस्करों के पिकअप से रौंदकर भाग जाने वाले पिकअप को सरपतहां पुलिस भले न पकड़ सकी और पुलिस की मिलीभगत से गोतस्करों का मनोबल बढ़ा हो लेकिन साथी के मौत के बाद पुलिस के सूचना के बाद घंटों देरी से पुलिस पहुंचने पर भावावेश में चक्का जाम करने वालों पर ग्रामीणों पर एसआई प्रद्युमन यादव की तहरीर पर राजमार्ग जाम करने जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अपनी नाकामी छिपाने का कार्य कर रही है।
Tags
Jaunpur