जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकिया धाम रोड से फायर ब्रिगेड के निकट से मंगलवार की देर शाम ठेकेदार नन्हकू यादव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। ठेकेदार की बाइक लावारिस हालत में पाई गई है। एसपी दिनेश पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।
सरायख्वाजा क्षेत्र के कोटवार करंजाकला निवासी ठेकेदार नन्हकू यादव के भाई राजेश यादव ने बताया कि रात आठ बजे नन्हकू ने अपने मित्र आजाद यादव को फोन कर कहा कि वह पैसे लेकर घर आ रहा है। उसके पीछे कुछ लोग पड़े है। फायर ब्रिगेड के पास हूं, बचा लो। आजाद ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी और पुलिस को भी बताया खोजबीन के बाद लावारिस हालत में फायर ब्रिगेड के निकट झाड़ी में करीब नौ बजे ठेकेदार की बाइक मिली जिस में जाबी लगा हुआ था। राजेश ने बताया कि ठेकेदार का मोबाइल मिलाया तो स्विच आॅफ मिला। इस फर चिंता हुई। आशंका है कि उसका अपहरण पैसे के लिए बदमाशों ने कर लिया है। उधर सीओ सिटी नृपेंन्द्र का कहना है जांच की जा रही है।
Tags
Jaunpur