Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के शिक्षकों ने बुधवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने किया। धरने में हजारों शिक्षक पहुंचकर अपनी मांगों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मौके पर आये सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने सौंपा। साथ ही स्थानीय मांग का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राप्त करते हुये धरने को सम्बोधित किया। उनके द्वारा शिक्षकों के लम्बित पत्रावलियों का अविलम्ब निस्तारण का अश्वासन भी दिया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि अगर विद्यालयों का संविलियन का आदेश वापस नहीं लिया गया और प्रत्येक विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक का पद बहाल नहीं किया गया तो इसका दुष्परिणाम सरकार को भुगतना होगा। इसी क्रम में जिला मंत्री रविचन्द्र यादव, संयुक्त मंत्री विरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, शिवेन्द्र सिंह, शिक्षक नेता डा. अतुल प्रकाश यादव, संरक्षक मो. असलम, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह, पद्माकर राय, सुनील यादव, उषा सिंह, विजयलक्ष्मी यादव, दीपमाला, प्रमोद दूबे, देशबन्धु यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, संजीव सिंह, मनोज यादव, उमानाथ यादव, पवन सिंह, कमलेश सिंह, कुमुदनी अस्थाना सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में रविचन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण 20 दिसम्बर से पहले नहीं हुआ तो जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज पर पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे। धरने का संचालन राम दुलार ने किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता संतोष सिंह, आनन्द सिंह, विष्णु तिवारी, प्रेम चौरसिया, राम प्रसाद यादव, उमेश मिश्रा, मनोज उपाध्याय, आनन्द सिंह, भारती सिंह, सुषमा सिंह, गीता यादव, योगेन्द्र मौर्या, कमर अब्बास जैदी, श्रीपाल यादव, मो. हासिम, धीरेन्द्र सिंह, राकेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, प्रशांत मिश्रा, निशा मौर्या सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur