खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिसवां रुधौली गांव में ट्रैक्टर से जोताई कर वापस लौटते समय ट्रैक्टर पलट जाने से किशोर की मौत हो गई जबकि दूसरा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। बताते हैं कि क्षेत्र के बिसवां, तालुका, रुधौली गांव में बुधवार की रात छोटेलाल का ट्रैक्टर उसका पुत्र सनी बिंद लेकर गांव के एक व्यक्ति का खेत की जोताई करने ले गया था। साथ में गांव का युवक मनीष प्रजापति उर्फ मोनू भी ट्रैक्टर पर बैठा था। खेत की जोताई कर वापस लौटते समय नहर के माइनर के मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया जिसमें उसमें सवार मनीष उर्फ मोनू (15) की दबकर मौके पर मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चला रहे सनी बिंद (17) घायल हो गया। उसे पहले नगर के निजी चिकित्सक के यहां लाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर उसे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले दोनों परिवारों द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।
Tags
Jaunpur