बदलापुर, जौनपुर। अभिनव आदर्श प्राथमिक विद्यालय डोमपुर महराजगंज में नि:शुल्क स्वेटर एवं पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन केशव सिंह आदशर््ा प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार रघुवंशी सहायक वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विशिष्ट अतिथि सुरेश पाण्डेय (जिला समन्वयक प्रशिक्षण समग्र शिक्षा अभियान जौनपुर) रहे। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के द्वारा 208 बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरण किया गया। साथ ही साथ विद्यालय परिचय पत्र तथा ''मंथन 2018'' मिशन शिक्षण संवाद के प्रयास से आयोजित जनपदस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ब्लॉक में टॉप 05 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, ट्राफी, नोटबुक, कलर बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्यामनारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक अध्यापक श्रीमती नीलम सरोज, विनोद कुमार पाल, इश्त्याक अहमद, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति का भरपूर सहयोग रहा। स्वागत भाषण, आभार प्रदशर््ान केशव सिंह आदर्श प्रधानाध्यापक ने किया तथा संचालन विनोद कुमार पाल सहायक अध्यापक ने किया।
Tags
Jaunpur