जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने आरोप लगाया कि आर्थिक अपराधियों को देश से भगाने की दोषी भाजपा कांग्रेस नेता राबर्ट वाड्रा पर उन मुकदमों को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रही है जिनकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है तभी भगवान श्रीराम की बजाय उनके भक्त भगवान हनुमान जी के नाम के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है। श्री मेहंदी ने कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान व छत्तीसगढ़ की सरकारें भी अपने लम्बे कार्यकाल में जन कल्याण की कई योजनाएं नहीं चलायीं। यही वजह है कि इन राज्यों में भाजपा के प्रति जनता में जबरदस्त रोष है और वहां बदलाव की बयार चल रही है। श्री मेहंदी ने कहा कि आर्थिक अपराधियों ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या सरीखे बड़े आर्थिक अपराधियों को देश से भगाने की दोषी भाजपा श्री राबर्ट वाड्रा पर उन मामलों को चुनाव में इस्तेमाल कर रही है जिनकी अभी जांच चल रही है।
Tags
Jaunpur