सांसद केपी सिंह ने खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन

पाँच दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक बीआरपी कालेज में चलेगी प्रदर्शनी
खादी के कपड़े सहित अन्य सामानों की लगायी गयी है प्रदर्शनी
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह ने पाँच दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक चलने वाले खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में लगी दुकानों का अवलोकन किया। कई दुकानों पर उन्होंने कपड़े की क्वालिटी भी देखी। सांसद ने कहा कि इस प्रदर्शनी से लोगों को सस्ते दर पर खादी के कपड़े एवं अन्य सामान आसानी से मिल जाएंगे, इस तरह की प्रदर्शनी लगनी चाहिए। 
खादी ग्रामोद्योग के असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में सूती खादी, ऊनी खादी, रेशम खादी, पोली खादी, खादी रेडिमेड वस्त्र, लेडिज व जेंस हर्बल उत्पाद, खादी कास्मेटिक, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, शहद, जूते, चप्पल, टेरा कोटा आदि की दुकानें सजी हुई हैं। प्रदर्शनी में राजस्थान की पीएमईजीपी इकाइयों द्वारा भुझिया नमकीन, आयुवेर्दिक सामान, कानपुर से चर्म निर्मित जूते, चप्पल, जैकेट आदि सामान प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखे गये है। प्रदर्शनी के दौरान खादी वस्त्रों पर छूट भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुनकरों के प्रोत्साहन के लिए चयनित संस्थानों के बीच मोटराइज्ड ताना मशीन वितरित किया जा रहा है। मंडलीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग कार्यालय वाराणसी द्वारा आधुनिक खादी निर्माण की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आधुनिक लेडीज सूत के लिए कपड़े पर डिजिटल प्रिंटिंग कराया जा रहा है और इस पर शोध किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व सभासद विनय सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534