जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता रिजवान हैदर राजा को पार्टी नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के पद पर नियुक्त किया है। उनके चयन से उनके चाहनेवालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस मौके पर रिजवान हैदर राजा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन मैं तन-मन-धन से करुंगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। अब प्रदेश की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, शकील अहमद, श्याम बहादुर पाल, पूनम मौर्य, जयप्रकाश यादव, अलमास सिद्दीकी ने रिजवान को बधाई दी है।
Tags
Jaunpur