महिलाएं आर्थिक रुप से हो जाए स्वतंत्र : उमेश कुमार

सिंगरामऊ, जौनपुर। जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यमिता विकास प्रोत्साहन केंद्र लखनऊ के सौजन्य से अनुसूचित जाति, जन जातियों के सबप्लान योजना के अंतर्गत चार मासिक तकनीकी प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन क्षेत्र के ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति गौरीशंकर मंदिर के परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग मंडल वाराणसी रहे। साथ में उपायुक्त साहब सरन रावत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जौनपुर रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाये तो उन्हें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। वे अपने परिवार की आर्थिक स्थित मजबूत बनाने में मदद कर सकती है। कार्यक्रम में 45 प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट एवं सर्टिफिकेट दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बैच के कुल 45 प्रशिक्षणार्थियों के खाते में पाँच-पाँच हजार रुपए भेज दिया गया है। उन्होंने संस्था सचिव डॉ. अंजू सिंह के द्वारा महिलाओं को सक्षम एवं स्वावलंबी बनाने के प्रयासों की सराहना की। उपायुक्त साहब सरन रावत ने महिलाओं एवं किशोरियों को अपना रोजगार स्थापित करने में हरसंभव मदद की पेशकश किये। आरबी मिश्रा ने उद्यमिता से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ. अजय कुमार तिवारी ने किया। अंत में संस्था सचिव डॉ. अंजू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किये। इस मौके पर सीता देवी, हीरा देवी, निर्मला, शांति, सुनीता, कमला देवी, नेहा सिंह, सत्यजीत, लालमनि, तौकीर आदि लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534