खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर छित्तूपुर गांव निवासी अखिलेश गुप्ता (22) पुत्र मोती लाल दोपहर में अपने घर के भीतर पतरे के रूम में लगी बांस बल्ली में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। उस समय उसकी मां बगल पड़ोसी के यहां हो रहे पूजा पाठ में गई थी। पिता खेत में काम कर रहा था। उसकी मां जब वापस लौटकर आयी तो कमरे का दरवाजा बंद पाया। उसने पहले दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन वह अंदर से बंद था। दरवाजे की सुराख से जब अंदर देखा तो उसका कलेजा हलक में फंस गया। वह शोरगुल करते हुए पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़कर लोग अंदर पहुंचे तो रस्सी के सहारे झूलते युवक को देख सन्न रह गये। रस्सी काटकर शव नीचे उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके पिता ने बताया कि वह बचपन से ही विक्षिप्त था। उसका इलाज दिल्ली के एक चिकित्सक के यहां से चल रहा था।
Tags
Jaunpur