सांसद ने पदयात्रा निकाल गिनाई उपलब्धियां

खुटहन, जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्म दिवस को स्वच्छता के साथ-साथ भाजपा के प्रति मतदाताओं को जागरुक किये जाने को लेकर गुरुवार को सांसद कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने रसूलपुर गांव में पदयात्रा निकाल ग्रामीणों के बीच पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया।
सांसद ने कहा कि भाजपा ही किसानों का हमदर्द है। कर्ज माफी से लेकर उनके उत्पादन का सर्वाधिक मूल्य निर्धारण और खाद बीज की समुचित उपलब्धता उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसके साथ-साथ गांव के आखिरी छोर तक बिजली पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। सभी गांवों में जाने के लिए रास्ते और पेयजल रुाोत का सर्वाधिक निर्माण भाजपा के कार्यकाल में हुआ है। गांव में भ्रमण के समय अधूरे मिले कई शौंचालयों को देख उन्होंने नाराजगी जाहिर किया। इसे तत्काल पूर्ण कराने का बीडीओ को निर्देश दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, प्रेमचंद्र तिवारी, पंकज सिंह, इंद्रजीत मिश्रा, शिवशरण यादव, उमेश सिंह, जवाहरलाल यादव, बसंत मौर्या आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534