माध्यमिक शिक्षक संघ की नयी कार्यकारिणी को दिलायी गयी शपथ

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद के सदस्यों का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र ने अध्यक्ष सरोज सिंह, मंत्री तेरस यादव, कोषाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव, संगठन मंत्री विनोद कुमार, आय व्यय निरीक्षक सईद हसन, उपाध्यक्ष अतुल सिंह, विजय बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, सुनील सिंह, सतीश चन्द्र सिंह, डा. सुमन सिंह सहित 15 लोग, संयुक्त रूप राजेश सिंह, नागेश्वर सिंह, सुरेश यादव, डा. गजाधर राय सहित 15, सोशल मीडिया प्रभारी कीर्ति सिंह व सह प्रभारी तिलकराज सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। साथ ही राज्य परिषद के सदस्य इन्द्रपाल सिंह, दिलीप सिंह, हृदय नारायण उपाध्याय, राजकुमार सिंह, संतोष सिंह को भी शपथ दिलाया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, मिथिलेश सिंह, कीर्ति सिंह सहित 10 लोगों ने भी शपथ लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राकेश सिंह, डा. सुभाष सिंह, डा. जंग बहादुर सिंह, डा. आरडी सिंह, प्रेमचन्द्र राय, डा. अनिल सिंह, डा. रणजीत सिंह, मो. अब्बास, रविन्द्र मिश्र, ठाकुर प्रसाद तिवारी, शशि प्रकाश मिश्रा सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। अन्त में डा. वीरेन्द्र सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534