लौकिक जगत के बन्धनों से मुक्ति का सहज माध्यम है भागवत कथाः कथावाचक


जौनपुर। जनपद के सुइथाकला क्षेत्र के अमावां खुर्द गांव में बृजेन्द्र सिंह के आवास पर चल रहे 7 दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर कथा श्रवण कराते शारदा प्रसाद तिवारी ने रुक्मिणी विवाह, कृष्ण सुदामा मैत्री व श्रीमद्भागवत महापुराण महात्म्य की कथा सुनाकर उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। भागवत कथा महात्म्य के अनुक्रम में कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा परमात्मा के सानिध्य में जाने व लौकिक जगत के बंधनों से मुक्त होने का सहज माध्यम है। अपने माया से पुरूष रूप धारण करने वाले भगवान श्रीहरि ने जब सृष्टि के लिये संकल्प किया तब उनके दिव्य विग्रह से 3 पुरूष प्रगट हुये। इनमें रजोगुण की प्रधानता से ब्रह्मा, सत्व गुण की प्रधानता से विष्णु व तमोगुण की प्रधानता से रूद्र प्रगट हुये। आदिदेव ने इन तीनों को क्रम से जगत की उत्पत्ति, पालन व संहार करने का अधिकार प्रदान किया। तब भगवान के नाभि कमल से उत्पन्न ब्रह्मा जी ने उनसे अपना मनोभाव प्रकट करते हुये कहा कि परमात्मा आप नार अर्थात जल में शयन करने के कारण नारायण नाम से प्रसिद्ध है। सबके आदि कारण होने से आदि पुरूष हैं। प्रभु आपने मुझे सृष्टि सृजन के कर्म में लगाया है, मगर मुझे भय है कि सृष्टि काल में अत्यन्त पापात्मा रजोगुण आपकी स्मृति में कहीं बाधा न डालने लग जाय। ब्रह्मा जी की प्रार्थना को सुनकर भगवान ने उन्हें श्रीमद्भागवत का उपदेश देकर उनके संदेह को दूर किया सप्ताह यज्ञ को विधिपूर्वक 7 दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का सेवन करने से ब्रह्मा जी के सभी मनोरथ पूर्ण हो गये। कथा संयोजन श्रवण में हिरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह, सरविन्द सिंह, उपेन्द्र सिंह, भाष्कर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534