Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। रमाकान्त यादव पहलवान की स्मृति में जिला केशरी एवं जिला चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 22 व 23 दिसम्बर दिन क्रमशः शनिवार एवं रविवार को होगा। यह आयोजन जिला कुश्ती संघ (भारतीय पद्धति) के बैनर तले बहरीपुर-राजेपुर में होगा। इस आशय की जानकारी लालजी यादव राष्ट्रीय पहलवान सेना एवं जिला सचिव अखिल भारतीय कुश्ती संघ (भारतीय पद्धति) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। अध्यक्ष जगदीश चौबे ने समस्त पहलवानों एवं कुश्ती प्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। रमाकान्त यादव पहलवान की स्मृति में जिला केशरी एवं जिला चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 22 व 23 दिसम्बर दिन क्रमशः शनिवार एवं रविवार को होगा। यह आयोजन जिला कुश्ती संघ (भारतीय पद्धति) के बैनर तले बहरीपुर-राजेपुर में होगा। इस आशय की जानकारी लालजी यादव राष्ट्रीय पहलवान सेना एवं जिला सचिव अखिल भारतीय कुश्ती संघ (भारतीय पद्धति) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। अध्यक्ष जगदीश चौबे ने समस्त पहलवानों एवं कुश्ती प्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
Tags
Jaunpur

