Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। रामपुर विकासखण्ड मुख्यालय रामपुर पर शासन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यालय पर 51 जोड़ी का विवाह कराया गया। प्रत्येक जोड़ी को 24 सामान जैसे - रजाई, गद्दा, सिंगार दान आदि सामान एवं दम्पत्ति जीवन व्यतीत करने के लिए 20,000 हजार रुपये दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक मडि़याहूं डॉ. लीना तिवारी रही। कार्यक्रम में वीडीओ रामपुर राजीव सिंह, वीडियो बरसठी रामदशक चौधरी, श्यामधर दुबे, आलोक दुबे, नाजा दुबे सहित काफी लोग उपस्थित रहे। कुल 51 जोड़ी ने विवाह कराया गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। रामपुर विकासखण्ड मुख्यालय रामपुर पर शासन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यालय पर 51 जोड़ी का विवाह कराया गया। प्रत्येक जोड़ी को 24 सामान जैसे - रजाई, गद्दा, सिंगार दान आदि सामान एवं दम्पत्ति जीवन व्यतीत करने के लिए 20,000 हजार रुपये दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक मडि़याहूं डॉ. लीना तिवारी रही। कार्यक्रम में वीडीओ रामपुर राजीव सिंह, वीडियो बरसठी रामदशक चौधरी, श्यामधर दुबे, आलोक दुबे, नाजा दुबे सहित काफी लोग उपस्थित रहे। कुल 51 जोड़ी ने विवाह कराया गया।
Tags
Jaunpur