- सोते समय बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, मौके पर ही मौत
- मरने वालों में एक व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर, रिश्तेदारी में आये थे दोनों
- मौके पर पहुंचे आईजी वाराणसी, मातहतों से ली जानकारी
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहियां गांव में अपनी रिश्तेदारी में आयोजित एक भोज में शामिल होने आये सुल्तानपुर जिले के शातिर युवक तथा अंबेडकरनगर के उसके मित्र दिलीप सिंह की रविवार आधी रात को सोते समय बाइक से आये तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुन: उसी बाइक से फरार हो गये। पुलिस दोनों मृतकों का रिकार्ड खंगालने पर एक हिस्ट्रीसीटर तो दूसरा क्लीन चिट पाया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने रिश्तेदारों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लिया। इधर जानकारी मिलते ही आईजी वाराणसी मंडल विजय सिंह मीणा भी मातहतों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। हालांकि घटना के पीछे क्या कारण था अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
बताते हैं कि गांव निवासी श्रीपाल पाल के घर रविवार की शाम गाजी मियां की पूजा को लेकर कनूरी का उत्सव मनाया जा रहा था। जिसमें बकरे की बलि चढ़ाकर भोज का आयोजन किया गया था। इसी में शामिल होने उनकी पुत्री अंशू के चचेरे ससुर हिस्ट्रीसीटर रामकरन पाल (41) निवासी लौहारे थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर तथा इनके मित्र अंबेडकरनगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बनकट बुजुर्ग गांव निवासी दिलीप सिंह (38) सहित पचासों रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल थे। सभी लोग खा पीकर सो गये थे। घर के बरामदे में दो तख्ते पर बिस्तर लगाकर रामकरन, दिलीप और पट्टीदार के रिश्तेदार नन्हे पाल सो रहे थे। लगभग आधी रात को एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक घटनास्थल से थोड़ी दूर खड़ी कर एक बदमाश उसे स्टार्ट कर पकड़े रहा। दो बदमाशों ने सीधा बरामदे में आकर बिस्तर पर सो रहे रामकरन और दिलीप के सर को निशाना बना एक साथ फायर कर दिये जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गये। वहीं बगल सो रहा नन्हे फायर की आवाज सुन उठकर दूर भाग गया। गोली की आवाज सुन घर के लोग व रिश्तेदार जाग गये। पास-पड़ोस के लोग भी पहुंच गये। जब रजाई हटाकर देखा गया तो बिस्तर पर खून का फौव्वारा चल रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर हमराहियों संग पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जब कादीपुर थाने से संपर्क कर रामकरन पाल के बिषय में जानकारी हासिल की तो वह वांटेड निकला। उसके खिलाफ थाने में हत्या सहित कई मुकदमे पंजीकृत है। उसे हिस्ट्रीसीटर घोषित किया गया है। वहीं दूसरा मृतक दिलीप सिंह क्लीन चिट निकला। उस पर कोई मुकदमा नहीं है। घटना को कौन और क्यों अंजाम दिया इसका जवाब अभी पुलिस के पास नहीं है। थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह का कहना हैं कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है। बहुत जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इधर जानकारी मिलते ही वाराणसी मंडल के आईजी विजय सिंह मीणा मौके पर पहुंच गये उन्होंने मौका मुआयना किया और उपस्थित लोगों से पूछताछ की। राम करन की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने पड़ोसी गोबिंद पाल व दो अज्ञात के खिलाफ खुटहन थाने तहरीर दी है।
Tags
Jaunpur