Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जफराबाद के एमएच कान्वेंट स्कूल में 550 बच्चों को लगाया गया खसरा व रूबेला का टीका
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला नासही में स्थित एमएच कान्वेंट स्कूल में सोमवार को 550 बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका लगाया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जफराबाद के चिकित्सक डॉ. रवि यादव की देख—रेख में स्कूल के बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका लगाया गया।

डॉ. रवि यादव ने बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग हैं जो वायरस के द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरा के कारण विकलांगता तथा मृत्यु हो सकती है। उन्होंने बताया कि रूबेला संक्रामक रोग है। यह भी खसरा की तरह वायरस के द्वारा ही एक दूसरे में फैलता है। उन्होंने बताया कि रूबेला के लक्षण खसरा रोग जैसे ही होते हैं। यह लड़की तथा लड़के दोनों को संक्रमित करता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती चरण में इससे संक्रमित होती है तो उसके साथ—साथ नवजात शिशु के लिए भी समस्या खड़ी कर देती है।
उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से जिस प्रकार जनपद जौनपुर पोलियो मुक्त हो गया उसी तरह रूबेला तथा खसरा से भी अपना जनपद मुक्त हो जाएगा। टीकाकरण के दौरान डॉ. रवि यादव, उषा मौर्य, मंजू गुप्ता, अनुपमा पांडे, सुमन तिवारी, मंजू देवी के सामने बच्चों ने नारा लगाया कि टीका हम लगवायेंगे, बीमारी को दूर भगायेगें। टीकाकरण कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खसरे तथा रूबेला का टीका लगवाया। इस मौके पर इजहार हुसैन बब्बू, निशी आब्दी, जितेंद्र सिंह, संदीप, रूपेश, रश्मिता, पूनम, सुमन, अंकित, ज्ञानेंद्र, दीक्षा, सोनम, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जफराबाद के एमएच कान्वेंट स्कूल में 550 बच्चों को लगाया गया खसरा व रूबेला का टीका
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला नासही में स्थित एमएच कान्वेंट स्कूल में सोमवार को 550 बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका लगाया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जफराबाद के चिकित्सक डॉ. रवि यादव की देख—रेख में स्कूल के बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका लगाया गया।

डॉ. रवि यादव ने बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग हैं जो वायरस के द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरा के कारण विकलांगता तथा मृत्यु हो सकती है। उन्होंने बताया कि रूबेला संक्रामक रोग है। यह भी खसरा की तरह वायरस के द्वारा ही एक दूसरे में फैलता है। उन्होंने बताया कि रूबेला के लक्षण खसरा रोग जैसे ही होते हैं। यह लड़की तथा लड़के दोनों को संक्रमित करता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती चरण में इससे संक्रमित होती है तो उसके साथ—साथ नवजात शिशु के लिए भी समस्या खड़ी कर देती है।
उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से जिस प्रकार जनपद जौनपुर पोलियो मुक्त हो गया उसी तरह रूबेला तथा खसरा से भी अपना जनपद मुक्त हो जाएगा। टीकाकरण के दौरान डॉ. रवि यादव, उषा मौर्य, मंजू गुप्ता, अनुपमा पांडे, सुमन तिवारी, मंजू देवी के सामने बच्चों ने नारा लगाया कि टीका हम लगवायेंगे, बीमारी को दूर भगायेगें। टीकाकरण कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खसरे तथा रूबेला का टीका लगवाया। इस मौके पर इजहार हुसैन बब्बू, निशी आब्दी, जितेंद्र सिंह, संदीप, रूपेश, रश्मिता, पूनम, सुमन, अंकित, ज्ञानेंद्र, दीक्षा, सोनम, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur