Jaunpur Live : डीडीएस ने आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं, अव्वल आए बच्चों को चेक देकर किया प्रोत्साहित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के टीडी इंटर कालेज के मारकण्डेय सभागार में डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले रविवार को 'उड़ान हौसलों की" विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, मेंहदी, नृत्य, गायन, नाटक, भाषण प्रतियोगिता और विज्ञान एवं सामाजिक जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. हरेंद्र सिंह विधायक जफराबाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, ग्रामीण क्षेत्र के युवा ही आज अपनी काबिलियत के दम पर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना व देश का नाम रोशन कर रहे है। विशिष्ट अतिथि डॉ. चंद्रकला सिंह प्रधानाचार्य नेहरु बालोद्यान इण्टर कालेज ने गांधीवादी विचाराधारा साझा करते हुए कहा कि आज हम है कल नहीं रहेंगे लेकिन हमें समाज में कुछ ऐसा करना है ताकि लोगों हमारे जाने के बाद भी हमारे कर्मों को याद करें। कोई भी किसी से कम नहीं है बस अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने की कला उसके अंदर रहनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. शंकराचार्य त्रिपाठी प्रधानाचार्य केपी इण्टर कालेज जफराबाद, विकास जी प्रधानाचार्य एसएल मॉडर्न स्कूल पाल्हामऊ, डॉ. वीरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य टीडी कालेज ने भी अपने विचार व्यक्त किये।



रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप 1 कृष्णा सोनी की टीम प्रथम स्थान पर रही जिन्हें पुरस्कार के रुप में 2200 रुपये का चेक, मेडल सार्टिफिकेट दिया गया, ग्रुप 13 अंतिमा की टीम द्वितीय स्थान पर रही जिन्हें 1200 रुपये का चेक, मेडल सार्टिफिकेट दिया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में वंदना प्रजापति प्रथम पुरस्कार के रुप में 1200 रुपये का चेक, निधि द्वितीय पुरस्कार के रुप में 800 रुपये का चेक, गायन प्रतियोगिता में साक्षी सिंह को प्रथम स्थान और सोमैरा नाज द्वितीय स्थान पर रहीं। दोनों को छह-छह सौ रुपये का चेक दिया गया। नृत्य प्रतियोगिता में सानिया आयत ग्रुप को प्रथम स्थान मिला जिन्हें 1200 रुपये का चेक दिया गया। कुशल दूसरे स्थान पर रहें इन्हें छह सौ रुपये का चेक दिया गया। नाटक प्रतियोगिता में 'शहादत तेरी याद आने लगी" नाटक को प्रथम पुरस्कार (आठ सौ रुपये का चेक), 'सेव गल्र्स चाइल्ड एण्ड एजुकेट द वल्र्ड" नाटक को दूसरा स्थान छह सौ रुपये का चेक), और 'सन सेव ट्रीज" को तीसरा स्थान मिला। विज्ञान एवं सामाजिक प्रदर्शनी में शिवांशु को चार सौ रुपये का चेक का चेक दिया गया। भाषण प्रतियोगिता (अंग्रेजी) में ज्योति सिंह प्रथम, प्रदीप भारद्वाज द्वितीय और ताहिर शेख, आयुष, दामिनी भारती, फिरदौस, कलदीप तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका में कोरियोग्राफर सलमान शेख, बाबा ग्रुप वाराणसी से सिंगर अमित गिरि, सिंगर निहाल मिश्रा, कोरियोग्राफर आफताब अली, कोरियोग्राफर अमन जायसवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष संस्थान के डायरेक्टर डीपी सिंह एवं संचालन सागर सिंह सोलंकी ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजिका डीडीएस की संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर गुरुपाल सिंह, दिलरुबा परवीन, सारथी सिंह, संदीप यादव, महरुबा परवीन, कुमकुम तिवारी, दीपा गुप्ता, अंजू निषाद, दीपेश कन्नौजिया, सूरज, कल्पना, अरविंद, प्रियांशु, नीरज उपाध्याय, शहनाज सहित कई लोग मौजूद रहे।






खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534