Jaunpur Live : कक्षा 8 के छात्र की बहादुरी को करें सलाम, चार उचक्कों से भिड़ गया अकेले



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मल्हनी, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र मल्हनी बाज़ार में गोली काण्ड के बाद से विगत दिनों में क्राइम के बढ़ते दौर में एक कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा 8 के छात्र अवनीश यादव उर्फ सन्दीप (14) पुत्र राजेश यादव निवासी स्थानीय थाना क्षेत्र के जेतपुरा गाँव का साहस दिखाया और एटीएम चोर को पकड़कर शोर मचाया और आस—पास के लोग जुट गये और पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
शुक्रवार की शाम को अवनीश यादव ने मल्हनी बाज़ार में स्थित इंडिया वन एटीएम से 500 रुपए निकालने के लिए अन्दर गया। उक्त स्थान पर पीछे से दो बाइक सवार चार नवयुवक ने एटीएम के अन्दर जाकर अवनीश से जौनपुर जाने की देरी की समस्या बात कर जल्दी पैसा निकालने को कहा। पुनः अवनीश के हाथ से एटीएम कार्ड को लेकर उसका पैसा निकालने लगे। अवनीश ने बताया कि हमें 500 रुपये ही निकालना है उच्चकों ने 500 के जगह पर 5000 निकाल लिया और अवनीश को 500 रुपए देकर बाकी 4500 रुपये अपने जेब में रखकर भागने के फ़िराक में लग गए। उतने में अवनीश उनके बाइक को पकड़कर जूझने लगा कि हमारे एटीएम कार्ड से इतना पैसा क्यों निकाला मेरा पैसा वापस करो। काफी समय बाद जब राहगीरों का नजर इन सब लोगों के ऊपर पड़ा तो इन उच्चक्कों के बारे में जब जाना तो इनको पकड़ कर मारना शुरू कर दिया जबकि दो उच्चके मौके पर ही भाग गए और दो उच्चक्को को जनता ने पकड़ कर सरायख्वाजा थाना के एसएसआई अरविन्द सिंह को सुपुर्द कर दिया। अभी तक थाने से इनके विषय में कोई खुलासा नहीं हुआ है। पीड़ित अवनीश यादव को थाने पर पुलिस द्वारा बुलाकर घटना के बारे में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया हैं। साथ ही कहा गया कि आपका पैसा 4500 रुपया कोर्ट के माध्यम से मिल जाएगा।






The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534