Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव में एक युवक की मौत हो गयी। वह सुबह शौच के लिए गया था वापस लौटा तो अचानक तबियत खराब हो गयी और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसने दम तोड़ दिया। एक माह पूर्व उसके पिता की भी इसी तरह मौत हो गयी थी। एक माह के अंदर बाप-बेटे की मौत से पूरा परिवार टूटकर बिखर गया। मृतक के एक दुधमुंहा बच्चा भी है। घटना से मृतक की मां, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्र के गोंदालपुर गांव में शनिवार को सुबह ही राहुल निषाद के घर कोहराम मच गया। ज्यों ही शौच ही राहुल (24) आये उनके सिर में दर्द होने लगा। जब तक सबकी समझ में आया और आनन-फानन में बदलापुर एक निजी डाक्टर के यहां ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अभी एक माह भी नहीं हुआ था जब पिता पूर्णमासी की मौत इसी प्रकार हुई थी। राहुल अकेले अपनी मां अमरावती देवी के बुढ़ापे के सहारा थे। पति के मृत्यु के बाद अमरावती देवी को यह ढाढस था कि बेटा बुढापे को पार कर देगा लेकिन काल ने अपने गाल में राहुल को लेकर जहां मां को बेसहारा कर दिया वहीं राहुल की पत्नी रेखा के जीने का सहारा भी टूट गया। एक पांच माह का पुत्र उत्तम तो अपने पिता को समझ ही नहीं सकता। मां और पत्नी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव में एक युवक की मौत हो गयी। वह सुबह शौच के लिए गया था वापस लौटा तो अचानक तबियत खराब हो गयी और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसने दम तोड़ दिया। एक माह पूर्व उसके पिता की भी इसी तरह मौत हो गयी थी। एक माह के अंदर बाप-बेटे की मौत से पूरा परिवार टूटकर बिखर गया। मृतक के एक दुधमुंहा बच्चा भी है। घटना से मृतक की मां, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्र के गोंदालपुर गांव में शनिवार को सुबह ही राहुल निषाद के घर कोहराम मच गया। ज्यों ही शौच ही राहुल (24) आये उनके सिर में दर्द होने लगा। जब तक सबकी समझ में आया और आनन-फानन में बदलापुर एक निजी डाक्टर के यहां ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अभी एक माह भी नहीं हुआ था जब पिता पूर्णमासी की मौत इसी प्रकार हुई थी। राहुल अकेले अपनी मां अमरावती देवी के बुढ़ापे के सहारा थे। पति के मृत्यु के बाद अमरावती देवी को यह ढाढस था कि बेटा बुढापे को पार कर देगा लेकिन काल ने अपने गाल में राहुल को लेकर जहां मां को बेसहारा कर दिया वहीं राहुल की पत्नी रेखा के जीने का सहारा भी टूट गया। एक पांच माह का पुत्र उत्तम तो अपने पिता को समझ ही नहीं सकता। मां और पत्नी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
Tags
Jaunpur