Jaunpur Live :रंगारंग कार्यक्रम के बीच मना दिव्यांग विद्यालय का वार्षिकोत्सव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
65 दिव्यांग बच्चों में ड्रेस, स्वेटर तथा समस्त शिक्षण सामग्री वितरित की गयी
राजकुमारी वेलफेयर फाउंडेशन मुम्बई की अध्यक्षा सुनीता सिंह ने 5 अनाथ बच्चों को लिया गोद
बदलापुर, जौनपुर। श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहां घनश्यामपुर में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनमोहक प्रस्तुतियों से पंडाल में मौजूद दर्शकों का मनमोह लिया। बतौर मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता राजेश जे सिंह (सचिव सर जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट¬ूशन) ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह अनमोल धरोहर है,जिसकी जरुरत जीवन पर्यन्त पड़ती है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि इन दिव्यांग बच्चों को संस्कारिक शिक्षा उपलब्ध कराकर इन्हें राष्ट्र के नवनिर्माण में भागीदार बनाएं।
श्री सिंह ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि माँ के आँचल के समान लाड प्यार से बच्चों की दी जाने वाली शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। जिससे समाज एवं देश हमेशा लाभान्वित होते है। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। ततपश्चात विद्यालय की छात्रा शैलू तथा रिया अग्रहरि ने सरस्वती वंदना गाया। छात्राद्वय अंशु तिवारी तथा अंशू गुप्ता ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। खुले आसमान के नीचे छोटे-2 बच्चों ने टिमटिमाते तारों की तरह अपनी शानदार प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों का मनमोह लिया। बच्चों ने एकांकी, नाटक, कव्वाली तथा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया। गुुदाते हास्य प्रहसन से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। मनमोहक नृत्य पर खूब ताली बटोरी। अभिवाहकों ने बच्चों के नृत्य संगीत देख खूब उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त अतिथियों ने 65 दिव्यांग बच्चों को ड्रेस, स्वेटर तथा शिक्षण की समस्त सामग्री वितरित की।
विशिष्ट अतिथि सुनीता सिंह (अध्यक्षा राजकुमारी वेलफेयर फाउंडेशन मुम्बई) ने  पांच अनाथ दिव्यांग बच्चों को गोद लिया। उन्होंने उनकी शिक्षा दीक्षा, रहन सहन के सभी खर्चे की जिम्मेदारी का बीड़ा उठाया। विशिष्ट अतिथि कुँवर वीरेन्द्र सिंह (पूर्व मंत्री), बृजेश तिवारी (सचिव स्माईल ट्रेन फाउंडेशन, वाराणसी) ने भी बच्चों को उपहार दिया तथा उनकी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने किया तथा संचालन विद्यालय के कोआर्डिनेटर अमर सिंह ने किया। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने सभी आगतों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राम कीर्ति दुबे तथा राम केश्वर सिंह, अमित सिंह, लालचन्द्र यादव, पूर्व प्रधान दिनेश यादव, शुभम मिश्रा, पूर्व प्रधान दिलीप गुप्ता, रविन्द्र मिश्रा, आशीष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।











The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534