Jaunpur Live :दिल्ली से गायब अधेड़ 8 साल बाद घर लौटा, परिजन हुए निहाल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हापुड़ से अज्ञात ने सिकरारा पुलिस को भेजा था वीडियो
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रइया गुलजारगंज जयहिंद अग्रहरि उर्फ बबलू आठ साल बाद घर लौटा तो परिजन फूले नहीं समाये। जयहिंद बीते 15 अगस्त 2010 से गायब चल रहा था परिजन ढूढते-ढूढते थक गये थे कि अचानक सिकरारा पुलिस के पास हापुड़ के एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये। वीडियो से पहचान होने पर परिजनों की खुशियां लौट आयी। जयहिंद पाँच भाइयों में सबसे बड़ा है। घर के लोग फेरी लगाकर अपनी आजीविका चलाते थे पिता की मौत के जयहिंद अपने बहनोई के साथ दिल्ली कमाने चला गया। अपने बहनोई
के साथ 15 अगस्त 2010 को एक फैक्ट्री में नौकरी करने गया वह अत्यंत सीधा और कम बुद्धि का था फैक्ट्री से कहीं वह भटक गया रास्ते में एक हापुड़ के ठेकेदार वीरपाल सिंह अपने मजदूरों के साथ उसे भी फुसलाकर साथ ले गया। हापुड़ के जुगरोठी गांव में उसके भाई भगत सिंह जयहिंद को खेतों में काम पर लगा दिया वह घर आने की बात करता तो उसे इधर-उधर की बात करके टाल जाते। उसी घर में काम कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति से जयहिंद ने आपबीती सुनाते हुए अपना पता बताये तो उक्त व्यक्ति ने बीते 11 दिसम्बर की सुबह सिकरारा पुलिस के व्हाट्सएप्प नम्बर पर उक्त वीडियो वॉयरल कर दिया। सिकरारा पुलिस रइया के प्रधान पुत्र मनीष स्वर्णकार को उक्त वीडियो दिखाया तो वे तुरंत पहचान गये और उनके परिजनों और दिल्ली के रिश्तेदार को सूचना दिये और सभी उक्त गांव पहुंचकर उसे साथ ले आये। रविवार को जयहिन्द घर पहुँचा और अपनों को देखकर फफक कर रो पड़ा। परिजन भी फूले नहीं समाये। पत्नी सरला (42), पुत्र जिगर (17), तीनों पुत्रियां रु चि (18), सुकृति (16), जया (13) सभी के चेहरे की रौनक लौट आयी।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534