Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर कोतवाली अन्तर्गत सरायपोख्ता चौकी पुलिस ने रविवार को तीन दर्जन बैटरी के साथ ही चोरी के रूपये को बरामद किया है। इस बाबत कोतवाली परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी नृपेन्द्र ने बताया कि सघन अभियान के तहत सरायपोख्ता चौकी प्रभारी शिवजी पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पालिटेक्निक चौराहे के पास से एक चोर को पकड़ लिया। उसके पास सहित निशानदेही पर चोरी के 34 बैटरी सहित 18 हजार रूपये नगदी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया चोर दिनेश गुप्ता निवासी हिसामपुर जगदीशपुर थाना जफराबाद है। वहीं मौके से इस साथी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवजी पाण्डेय, उपनिरीक्षक विवेक तिवारी, आरक्षी प्रवेश दुबे, सीबी सिंह सहित अन्य जवान शामिल रहे।
Tags
Jaunpur