Jaunpur Live : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वर्ल्ड सोसाईटी द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिले के वर्ल्ड सोसाईटी द्वारा जिला कार्यालय पर जागरूकता सेमिनार एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे वर्ल्ड सोसाईटी के राष्ट्रीय प्रभारी अभिषेक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजिक चिंतक अमरनाथ मोदनवाल रहे। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि  एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अमरनाथ मोदनवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमे अपने अधिकारों के साथ ही दूसरो के अधिकारो का भी रक्षण करना चाहिए तब जाकर हम वास्तविकता मे हम मानवाधिकारो का रक्षण कर सकेगे।
इसके उपरान्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया जिसके पश्चात सन् 1993 मे भारत द्वारा भी मानवाधिकार को अपनाकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन मानवाधिकारो के रक्षा के लिए किया गया परंतु इसके साथ ही कई एनजीओ का गठन भी मानवाधिकारो का रक्षा के लिए हुआ और सुखद बात ये ही कि इन एनजीओ ने मानवाधिकारो के रक्षा के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया परंतु आज के समय मे वह भी नाकाफी है समाज मे व्यापत आज अनेक कुप्रथा एवं समस्या आज सुरसा की तरह मानवाधिकारो का क्षरण कर रही है। बड़ी विडम्बना यह है समाज मे कि हम जितने शिक्षित एवं जागरूक हो रहे है उतना ही मानवाधिकारो का उल्लंघन हो रहा है आज जरूरत है समाज के शिक्षित वर्ग एवं जागरूक वर्ग परोक्ष रूप से इन विषयों से संविधान प्रदत्त अधिकारों का उपयोग कर शोषितो के हक मे तथा मानवाधिकार के रक्षण मे कार्य करे और मै सभी नौजवानो का आह्वान करता हूँ कि आप सब आगे आये और एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण करे। सभा की अध्यक्षता कर रहे डा अमित दया गुप्ता ने कहाकि निसंदेह आज जितने संगठन गठित हुए है उन से ज्यादा मानवाधिकार क्षरण की समस्या हो गया है आज समाज के हर वर्ग मे चाहे वह शिक्षित हो अथवा अशिक्षित हो मानवाधिकार का हनन हर जगह और हर स्तर पर हो रहा है और आज हम सभी को जागरूक होकर इन समस्याओं से लड़ना होगा । इसी क्रम मे सभा को संबोधित करते हुए डॉ दिवाकर गुप्ता ने कहाकि प्रत्येक मनुष्य को अपने अधिकारों को जानकर स्वतः रक्षण करना पडेगा। इसी क्रम मे सभा को डॉ आर के जायसवाल, डॉ अश्विनी,  विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, ने भी संबोधित किया गया। इसके उपरान्त सभा का संचालन करते हुए राज सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रविशंकर, जगन्नाथ, शीतला प्रसाद, राधेश्याम, संतोष, आनन्द, अमित गुप्ता, विवेक मोदनवाल तथा वेभव सोनकर आदि उपस्थित रहे ।





The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534