Jaunpur Live :कोटा जांच के नाम पर अवैध धनउगाही का आरोप



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
डीएम को पत्र भेजकर कोटेदार ने की शिकायत
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊंचनीखुर्द निवासी कोटेदार मुकेश कुमार ने आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह व हल्का लेखपाल सोनी सिंह के खिलाफ डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया हैं कि कोटा जांच के नाम पर मुझसे अवैध धनराशि की मांग की जा रही है जिसकी जांच सन् 2017 से चल रही है और दुकान निरस्त करने के नाम पर मुझे धमकी दिया जा रहा है। एसडीएम मडि़याहूं से सारे प्रकरण की जांच करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार का आरोप हैं कि आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह गांव की एक ही व्यक्ति से बार-बार मेरे खिलाफ प्रार्थना पत्र दिलवाते हैं जिसकी जांच सन् 2017 से हो रही है अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है जबकि ग्राम प्रधान व ग्राम समिति के लोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामसभा सदस्य बयान दिये उसे आपूर्ति निरीक्षक ने अपने मन से बयान लिखकर मुझ पर अर्थदंड 5000 रुपये लगा दिया और जमा भी कराया और पुन: जांच के नाम पर अवैध धन मांग रहे हैं। लेखपाल सोनी सिंह ने अपने-अपने प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव को भेजकर जांच के नाम पर पैसा मांग रही हैं कोटेदार का कहना है जब नये उपभोक्ता का नाम कंप्यूटर में फीड होता है तो फीडिंग तारीख से तीन महीने बाद हम लोगों को राशन मिलता है तो हम उसको राशन देते हैं पर लेखपाल सोनी सिंह ने उसी दिन से रिपोर्ट लगा दी हैं कि अमूक उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया गया है जबकि लेखपाल को कोटेदार का स्टाक जांच करने का अधिकार है। न कि वितरण  जांच करने का अधिकार है। जांच करने के नाम पर मुझसे अवैध धन मांगा जा रहा है।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534