Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
न्याय पालिका पर जताया पूर्ण विश्वास
खुटहन, जौनपुर। जेल से छूटकर वापस घर आ रहे पूर्व सांसद उमाकांत यादव का पिलकिछा तिराहा और स्थानीय चौराहे पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जेल का ताला टूट गया, उमाकांत यादव छूट गया। जैसे जोरदार नारे से चौराहा गनगना उठा। सैकड़ों समर्थकों उन्हें 
माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जहां खुद को निर्दोष बताया। वहीं उन्होंने न्याय पालिका पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि मामले में उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब भी न्यायालय का आदेश होगा वे उपस्थित होकर प्रक्रिया आगे बढ़ाने में सहयोग करते रहेंगे। सांसद ने कहा कि मैं दशकों तक विधायक व सांसद पद पर रहकर जनता की सेवा करता रहा हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें उनकी दुआएं भी शामिल है। आगे भी मैं उनकी सेवा में जीवन भर तत्पर रहूंगा। इस मौके पर युवा नेता दिनेशकांत यादव, रविकांत यादव, राना यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद यादव, दिनेश यादव, चंद्रसेन यादव, छंगेलाल सोनी, नरेंद्र यादव, लालबहादुर, राममिलन निषाद आदि ने स्वागत किया।
Tags
Jaunpur


