Jaunpur Live :जरुरतमंदों की सहायता से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं : कपिल मुनि



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
समाजसेवी हनुमान दीन की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों ने बांटे 300 जरुरतमंद वनवासियों को कम्बल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुंगरडीह गांव में स्थित शक्ति फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के मालिक रहे हनुमानदीन गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों ने क्षेत्र के बनवासी समाज के लोगों के बीच तीन सौ कम्बल वितरित किये। कम्बल वितरण का शुभारंभ अखिल भारतीय उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्यामधर एडवोकेट ने स्व. हनुमानदीन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि हनुमान दीन उमरवैश्य जो इस प्रतिष्ठान के मालिक थे आज हम लोगों
के बीच में नहीं है लेकिन उन्होंने समाज के लिए, उमरवैश्य समाज के लिए और क्षेत्र के गरीबों, असहायों के लिए जो कार्य किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों विशेषकर उनके भाई स्वामी नाथ जी उमर वैश्य व उनके पुत्रों द्वारा समाज के प्रति असहायों के प्रति जो सहायता का मार्ग दिखाया गया था उस पर एक कदम और आगे बढ़ते हुए उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र के सबसे निचले तबके बनवासी समाज के लोगों के जरुरतमंदों में जो यह कंबल वितरण का कार्य कर रहे हैं निसंदेह उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है क्योंकि आज के वर्तमान परिवेश में कम्बल वितरण का कार्य महज राजनीतिक व लोकप्रियता प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने कुछ चुनिंदा लोगों के मध्य किया जाता है लेकिन इस स्थल पर आज हमें जो देखने को मिल रहा है कि वास्तव में इनके परिवार के द्वारा जिस प्रकार से जरूरतमंदों का चयन किया गया है निश्चित ही यह एक सराहनीय प्रयास है।
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि हनुमानदीन जी सदैव उमरवैश्य बिरादरी के साथ-साथ हर गरीब हर मजबूर लोगों की यथासंभव सहायता करते रहते थे और आज उनके न रहने पर उनके परिजनों द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है अत्यंत सराहनीय है। पालिका परिषद के अध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने कहा कि हनुमानदीन जी ने समाजसेवा के क्षेत्र में जो अतुलनीय योगदान दिया है और रास्ता दिखाया है। जरुरतमंद लोगों की सहायता कर उनके रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह में में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. प्रमोद के. सिंह ने कहा कि हनुमानदीन जी भले ही उमरवैश्य बिरादरी से संबंधित थे लेकिन वह तमाम ऐसे गैर राजनीतिक संगठन से जुड़े थे जिसकी समाज में एक अहम भूमिका थी चाहे वह विश्व हिंदू परिषद रहा हो चाहे वह जिला बनाओ संघर्ष समिति रही हो यह ऐसे संगठन थे जिसके माध्यम से हनुमानदीन जी सदैव गरीबों पीड़ितों एवं असहायों की मदद करते रहते थे। समारोह की अध्यक्षता स्वामीनाथ उमरवैश्य एवं संचालन डॉ. राकेश कुमार ने किया। अंत में हनुमानदीन जी के पुत्र प्रदीप कुमार एडवोकेट ने आए हुए लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर आस-पास के गांव के बनवासी बस्तियों के तीन लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर बसपा प्रभारी रत्नेश कुमार, प्रीतम सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, अजय शुक्ला, दयाराम, नंदलाल, धर्मेंद्र सिंह, घनश्याम गुप्त, हनुमान गुप्त सभासद,  प्रदीप कुमार, डॉ. संजय गुप्त, विजय कुमार गुप्त, दिलीप कुमार गुप्त, जितेंद्र कुमार गुप्त, महेंद्र कुमार गुप्त, आशीष कुमार गुप्त, हिमांशु गुप्ता, हर्ष गुप्त सहित परिवार के लोग एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534