Jaunpur Live :लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को राफेल सौदे, कावेरी जल विवाद और विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच बाधित हुई। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (अन्ना द्रमुक) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंच गए।
कांग्रेस के सदस्यों ने 36 रेडी-टू-फ्लाई राफेल विमानों के सौदे की जांच के लिए संयुक्त ससंदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग की जबकि अन्नाद्रमुक सदस्यों ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर बांध निर्माण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। तेदेपा ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ कई मुद्दे उठाए। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों ने भी महिला आरक्षण विधेयक की मांग करते हुए हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने हंगामे के बीच प्रश्न काल चलाने की कोशिश की लेकिन हंगामा नहीं थमता देखकर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।




नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534