Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शक्ति कोचिंग क्लासेज से शाम 5:30 बजे कोचिंग पढ़ घर लौट रहे रतासी गांव निवासी सौरभ यादव से दो बाइक सवार बदमाशों ने मल्लूपुर सोनिचरैया मंदिर के समीप उसे रोककर एक लोग रास्ता पूछने लगे इतने में दूसरे लोगों ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए सौरभ की जेब से स्क्रीन टच माइक्रोमैक्स की मोबाइल छीनकर फरार हो गये छात्र जिसमें एक लोग को पहचान लिया और घर आकर परिजनों से आपबीती सुनाई छात्र के पिता नीरज यादव ने जिसकी पहचान में आए व्यक्ति पर नामजद लिखित तहरीर थानाध्यक्ष सिंगरामऊ को देकर कार्रवाई की मांग की है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शक्ति कोचिंग क्लासेज से शाम 5:30 बजे कोचिंग पढ़ घर लौट रहे रतासी गांव निवासी सौरभ यादव से दो बाइक सवार बदमाशों ने मल्लूपुर सोनिचरैया मंदिर के समीप उसे रोककर एक लोग रास्ता पूछने लगे इतने में दूसरे लोगों ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए सौरभ की जेब से स्क्रीन टच माइक्रोमैक्स की मोबाइल छीनकर फरार हो गये छात्र जिसमें एक लोग को पहचान लिया और घर आकर परिजनों से आपबीती सुनाई छात्र के पिता नीरज यादव ने जिसकी पहचान में आए व्यक्ति पर नामजद लिखित तहरीर थानाध्यक्ष सिंगरामऊ को देकर कार्रवाई की मांग की है।
Tags
Jaunpur

