Jaunpur Live : मृतक के भाई के तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
लगाया लापरवाही का आरोप
केराकत, जौनपुर। मृतक के भाई के तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर ट्रक अपने हिरासत में लिया है। बुधवार की दोपहर में बालू से लोडेड ट्रक ने पीछे से टेम्पो को धक्का मार दिया। जिसमें बैठे छह लोगों की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गये। मृतक टेम्पो चालक के भाई नरेंद्र सोनकर ने कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है। जिसमें लिखा हैं कि बुधवार को दोपहर एक बजे मृतक भाई सूरज सोनकर (22) पुत्र लल्लन सोनकर ग्राम औरी नरहन केराकत ने अपने टेम्पो में सवारी भरकर केराकत से चंदवक के लिए जा रहा था। जैसे ही भाई सूरज टेम्पो लेकर क्षेत्र के ग्राम कुसरना नरायनपुर हरिजन बस्ती के पास पहुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही लोडेड ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। जिसमें बैठे अनीता (35) पत्नी राजबहादुर निवासी ग्राम सुरहुरपुर चन्दवक, सूरज सोनकर (22) पुत्र लल्लन सोनकर निवासी ग्राम औरी नरहन केराकत, सत्येंद्र पाल पुत्र राम प्रसाद पाल निवासी होलगा रेहला जिला पलामू झारखंड की मौत हो गयी और पूनम (35) पत्नी संतोष निवासी मनियरा केराकत, मीरा (40) पत्नी सभाजीत बीरमपुर बैरगिया केराकत, शोभावती (55) पत्नी बाबूलाल निवासी भुईधर का पूरा मढ़ी चंदवक, अनिल चौहान (45) पुत्र श्यामलाल ग्राम पसेवा केराकत गम्भीर रुप से घायल हो गये। कोतवाली में घटना की सूचना देने आया तो पता चला कि अस्पताल में इंदू देवी (50) पत्नी बेचूराम निवासी भुईधर का पूरा मढ़ी चंदवक, आरती (48) पत्नी सुभाष निवासी सारेपुर बीरीबारी चंदवक व मनभावती (45) पत्नी बिहारी निवासी सारेपुर बीरीबारी चंदवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक के भाई नरेंद्र सोनकर निवासी ग्राम औरी नरहन केराकत के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दफा 279, 304ए, 337, 338, 427 आईपीसी के तहत ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक हिरासत में लिया है।

अनियंत्रित ट्रक घर में घुसी, एक घायल
जिस समय ट्रक अनियंत्रित होकर बिजलीं का पोल तोड़ते हुए टेम्पो को रौंदते हुए एक घर में घुस गयी। घर में सो रहे गृह स्वामी राम जनम राम (50) साल पुत्र सन्तर राम निवासी ग्राम कुसरना भी घायल हो गये। जिनको इलाज के लिए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के बाद एम्बुलेंस 108 की गाड़ी व पुलिस देर से पहुँचने पर ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया और एम्बुलेंस 108 के ड्राइवर बृजभूषण सिंह व मेडिकल टेक्नीशियन अजीत कुमार की कुछ ग्रामीणों ने धुनाई कर दी जिससे एम्बुलेन्स 108 के चालक व टेक्नीशियन भी घायल हो गये और दोनों का हाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। घटना के बाद केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्साधीक्षक डॉ. विशाल सिंह यादव ने अपने सहयोगियों के साथ ज़िम्मेदारी के साथ घायलों का उपचार करते रहे और आस-पास के सभी डॉक्टरों व मेडिकल कर्मचारियों को अस्पताल में बुलाकर गम्भीर मरीजों के उपचार में भी लगा दिया था जिनका कार्य सराहनीय रहा।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534