Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
प्रतियोगिता में 16 टीमों की नि:शुल्क इंट्री
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सोतीपुर मेला मैदान में आदर्श स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरु आत तीन जनवरी को सुबह 10 बजे भारतीय सेना के जवानों के सानिध्य में होगा। स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (प्रिंस) ने बताया कि आदशर््ा स्पोर्टिंग क्लब सोतीपुर, खुआवा, बबुरीगांव, खोइरी, बसहरा, पिलकथुआ के सौजन्य से पहले आए पहले इंट्री कराए के तहत 16 टीमों की नि:शुल्क इंट्री होगी। उपाध्यक्ष दिनकर सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को होने वाले विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर, लखनऊ, भदोही, जौनपुर सहित दूर-दूर की टीमें हर रोज इंट्री करा रही है। प्रतियोगिता का समापन सात जनवरी को होगा। इसमें विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता संयोजक मंडल के संदीप सिंह 'प्रधान', सतीश दुबे, अशोक पांडेय, रोशन दुबे, जगतनारायण 'प्रधान सोतीपुर', उमेश यादव, विनोद गौड़, कर्मानंद, तालुकदार यादव, शनि शुक्ला, लालमणि, जिलेदार सहित क्रिकेट सहयोगी दल समेत सभी सम्मानित ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
प्रतियोगिता में 16 टीमों की नि:शुल्क इंट्री
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सोतीपुर मेला मैदान में आदर्श स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरु आत तीन जनवरी को सुबह 10 बजे भारतीय सेना के जवानों के सानिध्य में होगा। स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (प्रिंस) ने बताया कि आदशर््ा स्पोर्टिंग क्लब सोतीपुर, खुआवा, बबुरीगांव, खोइरी, बसहरा, पिलकथुआ के सौजन्य से पहले आए पहले इंट्री कराए के तहत 16 टीमों की नि:शुल्क इंट्री होगी। उपाध्यक्ष दिनकर सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को होने वाले विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर, लखनऊ, भदोही, जौनपुर सहित दूर-दूर की टीमें हर रोज इंट्री करा रही है। प्रतियोगिता का समापन सात जनवरी को होगा। इसमें विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता संयोजक मंडल के संदीप सिंह 'प्रधान', सतीश दुबे, अशोक पांडेय, रोशन दुबे, जगतनारायण 'प्रधान सोतीपुर', उमेश यादव, विनोद गौड़, कर्मानंद, तालुकदार यादव, शनि शुक्ला, लालमणि, जिलेदार सहित क्रिकेट सहयोगी दल समेत सभी सम्मानित ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
Tags
Jaunpur


