Jaunpur Live : घरों को रोशन करती हैं बेटियां : सिटी मजिस्ट्रेट



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
शिया कालेज के वार्षिकोत्सव में तमाम प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत
जौनपुर। बेटियां घरों को रोशन करती हैं। बेटियां ईश्वर का अद्भुत वरदान होती हैं। इनका सम्मान करना ईश्वर का सम्मान करना है। उक्त बातें नगर के शिया इण्टर कालेज के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुये सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र ने कहा कि खुशहाल समाज के लिये बेटियों का शिक्षित व सुरक्षित होना जरूरी है। साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी साकार होगी जब बेटियों को बेटों की तरह उनका भी सम्मान किया जाय। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि बेटियों का समान न करने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता है। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि मां-बाप के लिये बेटियां जन्नत का सबब बनती हैं, इसलिये बेटियों को ठीक ढंग से परवरिश व शिक्षित कर उन्हें नाम रोशन करने का भरपूर मौका दिया जाना चाहिये। इस अवसर पर मो. हसन तनवीर, साजिद हमीद, रमाशंकर पाठक, ईश्वर लाल यादव, डा. सुभाष सिंह, डा. जंग बहादुर सिंह, रेयाजुल हसन एडवोकेट, मो. अब्बास, मो. रजा, जाकिर, कुमैल, आजम खां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् भेंट करके सम्मानित किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों, स्काउट/गाइस को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही तमाम पत्रकारों, समाजसेवियों आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी क्रम में कलाकार सलमान शेख की टीम द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर किये गये नाटक पर सम्मानित किया गया। अन्त में प्रबन्धक सै. नजमुल हसन नजमी ने समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन हसन सईद ने किया।

नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534