कोलकाता में चल रही है खेसारीलाल यादव की फिल्‍म 'कुली नंबर वन' की एडिटिंग, 2019 में होगी रिलीज



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्‍म 'कुली नंबर वन' अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में आ गई है। खबर है कि इस फिल्‍म की एडिटिंग इन दिनों कोलकाता में चल रही है, जिसकी शूटिंग अभी हाल ही में संपन्‍न हुई है। फिल्‍म साल 2019 में रिलीज होगी, ये तय है। मगर अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिल्‍म में भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी मुख्‍य भूमिका में हैं। हालांकि फिल्‍म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि लालबाबू पंडित ने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाई है, जिसको अब अंतिम रूप देने में वो लगे हैं। जैसे ही पोस्‍ट प्रोडक्‍शन काम पूरा होगा। हम ट्रेलर और फिल्‍म का रिलिजिंग डेट जारी कर देंगे।

वैसे लालबाबू पंडित इंडस्‍ट्री के बेहद सधे हुए निर्देशक हैं, जो अपनी फिल्‍मों का निर्माण पूरी सिद्दत से करते हैं। वे फिल्‍म के दौरान हर चीजों पर बारिकी से नजर रखते हैं, यही वजह है कि पिछले साल उनकी आई फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ जबरदस्‍त कमाई की, बल्कि साल 2018 की टॉप 5 फिल्‍मों में भी जगह बनाई। इसमें उनका साथ खेसारीलाल यादव का, जो एक बार फिर से उनकी फिल्‍म 'कुली नंबर वन' में नजर आ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म साल 2019 में भी धमाल मचायेगी। सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और गोविंदा की ब्‍लॉक बस्‍टर कुली सिरीज की फिल्‍म के बाद भोजपुरी में बन रही सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव कुली बन दर्शकों को इंटरटेंन करते नजर आने वाले हैं।

बता दें कि फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या,सीपी भट्ट,मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय आदि है। फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित, निर्माता सुरेंदर प्रसाद, छायांकन एन.सर्वांनान,डांस मास्टर कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता, गीत प्यारे लाल यादव आजाद श्याम, लेखक मनोज के.कुशवाहा,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।



नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534