Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुईथाकलां, जौनपुर। यूबीआई पट्टीनरेंद्रपुर शाखा में शुक्रवार शाम को रूपए जमा करने गया युवक परिसर में ही ठगी का शिकार हो गया। उचक्कों ने पांच हजार ठगकर फरार हो गया। पीड़ित युवक घर जाकर घर जाकर सूचना दिया। उसके बाद अपने परिजनों के साथ देर शाम पुलिस को सूचना दी। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक सरपतहां ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।
बताते हैं कि पड़ोसी जिले के करौंदीकला थानांतर्गत हाजीपुर बरुआर गांव निवासी एक युवक शाम 3 बजे शाखा में पांच हजार रूपए जमा करने आया था। कथित तौर पर बैंक परिसर में उसी के पीछे खड़े दूसरे युवक ने उससे कहा कि अभी पैसे नहीं जमा होंगे। चलो बाहर चलते हैं थोड़ी देर बाद आएंगे। पीड़ित युवक उसके साथ बाहर आ गया। कुछ देर बाद पीड़ित युवक से ठग ने पैसे जमा करने के बहाने ले लिए और फरार हो गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुईथाकलां, जौनपुर। यूबीआई पट्टीनरेंद्रपुर शाखा में शुक्रवार शाम को रूपए जमा करने गया युवक परिसर में ही ठगी का शिकार हो गया। उचक्कों ने पांच हजार ठगकर फरार हो गया। पीड़ित युवक घर जाकर घर जाकर सूचना दिया। उसके बाद अपने परिजनों के साथ देर शाम पुलिस को सूचना दी। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक सरपतहां ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।
बताते हैं कि पड़ोसी जिले के करौंदीकला थानांतर्गत हाजीपुर बरुआर गांव निवासी एक युवक शाम 3 बजे शाखा में पांच हजार रूपए जमा करने आया था। कथित तौर पर बैंक परिसर में उसी के पीछे खड़े दूसरे युवक ने उससे कहा कि अभी पैसे नहीं जमा होंगे। चलो बाहर चलते हैं थोड़ी देर बाद आएंगे। पीड़ित युवक उसके साथ बाहर आ गया। कुछ देर बाद पीड़ित युवक से ठग ने पैसे जमा करने के बहाने ले लिए और फरार हो गया।
Tags
Jaunpur