Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। गुरुवार को हटाये गये अतिक्रमण में कइयों ने तो पूरी रात रोड किनारे सोकर अपने-अपने सामानों की सुरक्षा की। शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाने का डर लोगों को जेहन पर इस कदर पर हावी हुआ कि देखते ही देखते कस्बे के सभी बार्जे लोगों ने खुद ही ढहा दिये गये। इस दौरान कस्बा से आवागमन अवरूद्ध हो गया। घर से सामान लेने निकला किशोर कस्बा निवासी अतहर (14) वर्ष पुत्र सेराज निवासी ताड़तला के अतिक्रमण हटाये जा रहे मकान के मलबे में दब गया। आनन—फानन में उसे मलबे से निकाल लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल किशोर बाबू ड्राइबर का भांजा है जो कि यहां ननिहाल में रहता है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। गुरुवार को हटाये गये अतिक्रमण में कइयों ने तो पूरी रात रोड किनारे सोकर अपने-अपने सामानों की सुरक्षा की। शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाने का डर लोगों को जेहन पर इस कदर पर हावी हुआ कि देखते ही देखते कस्बे के सभी बार्जे लोगों ने खुद ही ढहा दिये गये। इस दौरान कस्बा से आवागमन अवरूद्ध हो गया। घर से सामान लेने निकला किशोर कस्बा निवासी अतहर (14) वर्ष पुत्र सेराज निवासी ताड़तला के अतिक्रमण हटाये जा रहे मकान के मलबे में दब गया। आनन—फानन में उसे मलबे से निकाल लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल किशोर बाबू ड्राइबर का भांजा है जो कि यहां ननिहाल में रहता है।
Tags
Jaunpur