Jaunpur Live : पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन से मिले व्यापारी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
व्यापारी नेता श्रवण ने कहा - पीएम, सीएम तक पहुंचायी जाय हमारी मांगें
मांगें पूरी न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे व्यापारी
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल की अगुआई में नगर मजिस्ट्रेट को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि व्यापारियों की समस्याओं से देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक हमारी बात पहुंचाई जाए ताकि व्यापारियों की जो मूल भावना है उससे देश व प्रदेश के जिम्मेदार लोग अवगत हो पावें। उन्होंने कहा कि अगर हमारी उक्त मांगों पर देश व प्रदेश की सरकार अगर पूरा नहीं करती हैं तो व्यापारी क्रमश: लखनऊ व दिल्ली की सड़कों पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा चूंकि मौजूदा सरकार गूंगी व बहरी हो चुकी है जिसे देश के करोड़ों करोड़ व्यापारियों की समस्याओं से कोइ वास्ता व सरोकार नहीं रह गया है।
व्यापारियों ने मांग किया है कि ई-कामर्स कम्पनियों द्वारा जो व्यापार किया जा रहा उससे खुदरा व्यापार को जीवित रखने के लिए कामर्स कम्पनीयों पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए एवं नियंत्रण के लिए आयोग बनाये जाये, जीएसटी अभी पूरी तरह से उद्योग और व्यापार जगत को समझ नहीं आया इसलिए किसी भी प्रकार का अर्थदण्ड जुर्माना ना लिया जाए, एक राष्ट्र, एक टैक्स इस अवधारणा को साकार करने के लिए मंडी शुल्क को समाप्त किया जाए, वरिष्ठ व्यापारियों के लिए पेंशन योजना प्रारम्भ की जाए और अनावश्यक सर्वे छापों पर रोक लगायी जाए। इस अवसर पर अशोक साहू, अनवारूल हक गुड्डू, संजीव साहू, अवधेश श्रीवास्तव, अंजुम सिद्दीकी, जितेन्द्र कुमार प्रधान, अमरनाथ मोदनवाल, राजेश यादव, इरफान मंसूरी, रेयाजुद्दीन, सुनील कुमार चौरसिया, राहुल पाल, नीरज यादव, जीशान खान, अशोक यादव, सहाबुद्दीन, डॉ. प्रमोद वाचस्पति, राजेश निषाद, कमलेश यादव सहित तमाम लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534