Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। जिले के पूर्वोत्तर दिशा में स्थित केराकत तहसील के सेनापुर गांव में शहीदों के सम्मान के लिए विनोद कुमार के द्वारा इन दिनों एक पोस्टर लगाया जा रहा है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की बात की जा रही है। उनका कहना हैं कि सेनापुर में शहीद हुए 23 अमर वीर शहीदों की कुर्बानी को शासन व प्रशासन के द्वारा सिर्फ और सिर्फ उदासीनता ही नजर आ रही है। जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने आप को हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए क्या हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम उनके लिए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर शासन प्रशासन का ध्यान इधर आकृष्ट करा सकें। सेनापुर में शहीद हुए शहीदों की शहादत को पूरा हिंदुस्तान आज अतीत की नजरों से देखता है यह शहीद स्मारक सेनापुर का ही नहीं बल्कि जौनपुर का नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव है। जब विनोद कुमार से बहिष्कार को लेकर बात की गई तब उन्होंने बताया कि मैंने शहीदों के सम्मान के लिए जनपद से लेकर प्रदेश व प्रदेश से लेकर केंद्र तक ज्ञापन दिया जा चुका है, पर अभी तक किसी प्रकार की शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई ना होने की वजह से तथा शहीदों के सम्मान में 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा और शहीद स्मारक का संपूर्ण विकास यदि लोकसभा चुनाव से पहले नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रवासी चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। रोष व्याप्त करने वालों में राजू सिंह, बब्बू सिंह, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, एमडी हाशमी, राजनाथ, शिवनारायण मास्टर, डब्बू, गुड्डू, ग्राम प्रधान रमेश, अशोक कुमार एवं समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी रहें। इसके साथ साथ विनोद कुमार ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि चुनाव से पहले जो शहीदों के सम्मान के लिए मांगें है पूरी नहीं की गई तो लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के प्रत्याशियों को सेनापुर गांव में आना वर्जित होगा।
Tags
Jaunpur