Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के गजना गांव में रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने दांवपेंच दिखाये। अधिकांश बराबरी पर ही छूटी। कुश्ती प्रतियोगिता में बसवत के गौरव ने बहरीपुर के हरी को पटखनी दी तो कोनिया के शिवम ने लीलाटवीर के किशन को आसमान दिखाया, सेवई नाला के प्रियांशु ने धर्मापुर के नीरज को धूल चटायी। वहीं सरैया के प्रदीप व नरायनपुर के अरविंद, गोविन्दपुर के सुजीत व भुजाड़ी के अजित, धर्मापुर के राजेश व अजगरा के धर्मेंद्र और धर्मापुर के सिकंदर व अजगरा के अशोक की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कुश्ती का शुभारंभ धर्मापुर ब्लाक प्रमुखपति अनिल कुमार सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। संचालन महेन्द्र पहलवान अजगरा ने किया। रेफरी की भमिका में जगतम्बा यादव व तेजहादुर यादव रहे। इस अवसर पर पन्नालाल यादव, राजेश राय, रामसम्हार यादव, फौजीअनिल यादव, लालमन यादव, शक्ति सिंह, चन्द्रशेखर, दीपक सिंह, दलसिंगार, कमला प्रसाद, रामधनी, सुभाष अन्य उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur