Jaunpur Live : स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कुंजी है: विनोद सिंह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के द्वारा द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रैली निकालकर छात्रों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर चयनित ग्रामों में जाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए पुनः महाविद्यालय मे आकर समाप्त हुआ जिसके उपरान्त स्वच्छता पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह (प्रबन्धक) ने कहा कि स्वच्छता का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए, जो केवल तभी संभव है, यदि सभी मिलकर प्रयास करें। यह केवल एक व्यक्ति का कार्य नहीं है। इसके लिए निरंतर समर्थन और सभी व्यक्तियों के बीच उचित समझदारी की आवश्यकता है।


अध्यक्षता डॉ. संतोष कुमार सिंह तथा संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राममोहन अस्थाना ने कहा कि स्वच्छता एक बहुत ही अच्छी आदत है, यह हमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रुप से खुश रखती है। यह बिल्कुल सत्य तथ्य है कि स्वच्छता घर से शुरु होती है। विशिष्ट अतिथि डॉ अशेष उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छता से होता है व्यक्तित्व का विकास। राष्ट्रीय सेवा योजना के मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि लोग कहते है न बूंद बूंद से सागर भरता है ठीक उसी प्रकार हर इन्सान स्वछता और सफाई का महत्व समझने लगे तो फिर अपने देश को स्वच्छ बनने में देर नही लगेगा। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पवन सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. आलोक सिंह, डॉ. अशेष उपाध्याय, ऋतुपर्ण सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता (विकास), शुभम् गौतम, नीरज सिंह, अंकुर यादव, सुबाष सरोज, सचिन सोनी, पवन, सत्यम पाण्डेय, आदर्श शर्मा, निष्ठा उपाध्याय, शिवानी चतुर्वेदी, रक्षा तिवारी, शिल्पा शुक्ला, शैली, सिम्पी दूबे, सुमन शर्मा, ब्यूटी, दीक्षा उपाध्याय, प्रियाशी सिंह, साक्षी निगम, कैसर जहाँ सहित सैकड़ों छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।





खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534