Jaunpur Live : बेहतर पठन-पाठन के साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरुरी : सीमा द्विवेदी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बीएसए ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
सिकरारा के बीआरसी पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
जौनपुर। सिकरारा ब्लाक के बीआरसी मैदान में दो दिवसीय जनपदस्तरीय 41वीं बाल क्रीड़ा का रविवार को समापन हुआ। दो दिवसीय जनपदस्तरीय बाल क्रीड़ा में सभी तहसीलों के प्राथमिक स्कूलों व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुंगराबादशापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए जितनी जरुरी अच्छा पठन-पाठन है उतना जरूरी खेलकूद भी है। जनपदस्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा के आयोजन से बच्चों में खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा मिली है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह, अरुण सिंह, कार्यक्रम के संयोजक बीईओ राजीव यादव, बसंत शुक्ला, जयकुमार यादव, विजय बहादुर सिंह, जगदीश सिंह, शिक्षक नेता संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह टोनी आदि मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।










Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534