Jaunpur Live : प्राची गौतम चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
24 विद्यालयों के 193 विद्यार्थियों ने किया था प्रतिभाग
जौनपुर। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के स्मरणोत्सव पर बापू के संग-कला के रंग शीर्षक के अंतर्गत बापू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जनपदस्तरीय स्पाट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसम्बर को बीआरपी इण्टर कालेज में हुआ। जनपदस्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 6-12 तक के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कुल 24 विद्यालयों के 193 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी ने प्रतियोगिता के शीर्षक के अनुरु प चित्रांकन किया।



पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सनातन कुमार दूबे (क्षेत्र प्रमुख-संस्कार भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश) व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सुभाष सिंह (प्रधानाचार्य- बीआरपी इण्टर कालेज) ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर व दीप प्रज्जवलन करके किया। निर्णायक रविकांत जायसवाल (कलाविद) ने निर्णय की घोषणा की। प्रथम स्थान-प्राची गौतम, द्वितीय स्थान खुशी कसौधन, तृतीय स्थान-अच्युत दूबे, चतुर्थ स्थान-कोमल यादव, पंचम स्थान-सृष्टि श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। शेष सभी प्रतिभागियों को अकादमी द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जिला संयोजक सुजीत कुमार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अपने संबोधन में बताया कि जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो चित्रों को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ भेजा जायेगा जहां प्रदेश स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ चित्रों को 10000 रुपये प्रतिचित्र से अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए श्री सनातन कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की गतिविधियों का विस्तार और व्यापकता तो मिलेगी ही साथ ही में कला की मुख्य धारा से जोड़ने का समुचित अवसर कला पल्लवो को प्राप्त होगा। संचालन डॉ. ज्योति दास ने किया। अंत में सुजीत कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, अंकुर मिश्रा, अवधेष जी, आशीष, अमित गुप्त, राजेश किशोर, अखिलेश चंद्र व श्रेया श्रीवास्तव ने अपना योगदान दिया।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534