Jaunpur Live : आवास वितरण में धांधली को लेकर धरना



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील में समाधान दिवस पर प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रधान द्वारा उपेक्षा किये जाने को लेकर  मल्लूपुर निवासी ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
मंगलवार को समाधान दिवस पर अरविंद यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी मल्लूपुर थाना सिंगरामऊ ने अपने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया हैं कि प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को प्रधान दे रहे हैं और पात्र निरीह आँखों से टकटकी लगाये अपने पाली की प्रतीक्षा कर रहा है जबकि हम भी आवास की श्रेणी में आते हैं। उक्त व्यक्ति ने प्रधान द्वारा गांवसभा में कराये गये कार्य में अनियमितता के साथ-साथ वोट की राजनीति करते हुए अपने लोगों को सुविधाएं देने का भी आरोप लगाया। अरविंद यादव के कथनानुसार समाधान दिवस पर बार-बार प्रार्थना पत्र दिये जाने पर जांच नहीं हुई तो भूख हड़ताल करुंगा।


खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534