Adsense

Jaunpur Live :अधिवक्ता समिति के चुनाव के लिये नामांकन समाप्त



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चार पदों पर 28 दिसम्बर को होगा मतदान
शेष पदों के लिये निर्विरोध निर्वाचन तय
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी के गठन के लिये मंगलवार को प्रत्याशियों का नामांकन समाप्त हो गया। अब तक हुये नामांकन से मात्र चार पदों पर 28 दिसम्बर मतदान होगा। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष पद के लिये उमाशंकर यादव, दयाराम पाल, रामसूरत पटेल, सुरेश बहादुर सिंह ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिये ललित मोहन तिवारी, संजीव कुमार चौधरी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, कोषाध्यक्ष के लिए वेदप्रकाश श्रीवास्तव, सूर्यमणि गुप्ता, उपाध्यक्ष एक पद के लिए 10 वर्ष से कम के लिए जितेंद्र प्रसाद यादव, सुरेश कुमार यादव ने नामांकन किया। अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष चार पदों के लिये ही 28 दिसम्बर को मतदान होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक दो पदों के लिए रमेश चंद्र यादव, अनुराग सिन्हा, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए हरिश्चंद्र यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिये रतन लाल गुप्ता, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिये शिव सागर पाल, आय व्यय निरीक्षक के पद पर अरुण कुमार त्रिपाठी, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से अधिक नंदलाल यादव, चंद्रेश तिवारी, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से कम राजेश कुमार पटेल, मनोज कुमार पाल, संदीप श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राहुल तिवारी आदि ने नामांकन किया। जिसका निर्विरोध निर्वाचन तय है। एल्डर्स कमेटी/निर्वाचन अधिकारी केदार नाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 व 22 दिसम्बर नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन समाप्त होते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार, सम्पर्क अभियान की गति तेज कर दी है।



खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777

Post a Comment

0 Comments