Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में अटाला मस्जिद के पास युवाओं ने तीन राज्यों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर फैसल हसन तबरेज ने कहा कि 2019 का सेमीफाइनल हमने जीत लिया है और अब फाइनल में भाजपा को हराकर केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने का काम देश की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ना तो बजरंगबली मिले, ना मौला अली मिले ऐसे में अब भाजपा नेताओं को यह सोचना होगा कि वह किस विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे। इस मौके पर सभासद अबूजर शेख, फैसल यासीन, सोनू सेठ, आजम जैदी, सरवर अहमद राही, हाजी वक्कास, नायाब हसन सोनू, राम अवतार, सोनू सेठ, पंकज सोनकर, बिलाल जावेद, जावेद महमूद, विकास तिवारी, सादिक सुल्तान, सपा नेता रिजवान हैदर राजा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती मेहंदी हाशिम ने किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में अटाला मस्जिद के पास युवाओं ने तीन राज्यों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर फैसल हसन तबरेज ने कहा कि 2019 का सेमीफाइनल हमने जीत लिया है और अब फाइनल में भाजपा को हराकर केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने का काम देश की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ना तो बजरंगबली मिले, ना मौला अली मिले ऐसे में अब भाजपा नेताओं को यह सोचना होगा कि वह किस विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे। इस मौके पर सभासद अबूजर शेख, फैसल यासीन, सोनू सेठ, आजम जैदी, सरवर अहमद राही, हाजी वक्कास, नायाब हसन सोनू, राम अवतार, सोनू सेठ, पंकज सोनकर, बिलाल जावेद, जावेद महमूद, विकास तिवारी, सादिक सुल्तान, सपा नेता रिजवान हैदर राजा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती मेहंदी हाशिम ने किया।
Tags
Jaunpur