Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
50 गरीबों को दिये गये ऊनी कम्बल
जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में समाजसेवी लालता प्रसाद यादव के पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य अब्दुल कादिर खां रहे। उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना मानव का कर्तव्य होता है। गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए जिससे भगवान भी प्रसन्न होते है। लालता प्रसाद यादव हमेशा गरीबों की मदद करते चले आये है। उनकी पुण्यतिथि पर 50 गरीबों को जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिये कम्बल दिया गया। जिससे ठण्ड से गरीबों को राहत मिल सके। इस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डॉ. तेजमणि यादव ने कहा कि इस मौसम में गरीबी अमीरी देखने को मिलती है। इस मौसम में गरीबों को ठंड से बचने के लिये ऊनी कपड़े और कम्बल की जरुरत पड़ती है। ठंड की वजह से कितने गरीबों की जान भी चुकी है। इस पुण्यतिथि में गरीबों को ऊनी कम्बल बेला देवी, चप्पा देवी, प्रमाबी, भागीरथी, कुमारी, हंशराज, फूला देवी, शांति देवी, शहजादी, सुरसत्ती, सहदेवी, कलावती, हुसयारी, राधेश्याम, तूफानी, विकास, सनराम, हरदेव, राजमन, सीताराम, मंगरु, राजेंद्र, हरजू, अजय, इंद्रजीत, तारा देवी, सूरज, अश्वनी, दयाराम, रामउजागीर, झनकू, बदरुद्दीन आदि लोगों को ऊनी कम्बल दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामानंद यादव, डॉ. जोगेन्द्र प्रसाद, डॉ. संतोष यादव, राजबहादुर, शैलेश, प्रज्ज्वलित, आशीष श्रीवास्तव, सुनील दत्त मिश्रा, डॉ. जीवन, पंकज, प्रदीप, विशाल सिंह, गामा, ओमप्रकाश उर्फ प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
50 गरीबों को दिये गये ऊनी कम्बल
जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में समाजसेवी लालता प्रसाद यादव के पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य अब्दुल कादिर खां रहे। उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना मानव का कर्तव्य होता है। गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए जिससे भगवान भी प्रसन्न होते है। लालता प्रसाद यादव हमेशा गरीबों की मदद करते चले आये है। उनकी पुण्यतिथि पर 50 गरीबों को जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिये कम्बल दिया गया। जिससे ठण्ड से गरीबों को राहत मिल सके। इस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डॉ. तेजमणि यादव ने कहा कि इस मौसम में गरीबी अमीरी देखने को मिलती है। इस मौसम में गरीबों को ठंड से बचने के लिये ऊनी कपड़े और कम्बल की जरुरत पड़ती है। ठंड की वजह से कितने गरीबों की जान भी चुकी है। इस पुण्यतिथि में गरीबों को ऊनी कम्बल बेला देवी, चप्पा देवी, प्रमाबी, भागीरथी, कुमारी, हंशराज, फूला देवी, शांति देवी, शहजादी, सुरसत्ती, सहदेवी, कलावती, हुसयारी, राधेश्याम, तूफानी, विकास, सनराम, हरदेव, राजमन, सीताराम, मंगरु, राजेंद्र, हरजू, अजय, इंद्रजीत, तारा देवी, सूरज, अश्वनी, दयाराम, रामउजागीर, झनकू, बदरुद्दीन आदि लोगों को ऊनी कम्बल दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामानंद यादव, डॉ. जोगेन्द्र प्रसाद, डॉ. संतोष यादव, राजबहादुर, शैलेश, प्रज्ज्वलित, आशीष श्रीवास्तव, सुनील दत्त मिश्रा, डॉ. जीवन, पंकज, प्रदीप, विशाल सिंह, गामा, ओमप्रकाश उर्फ प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur